IND vs NZ 1st Test: 36 साल बाद भारत में जीती न्यूजीलैंड, बेंगलुरु में टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया (IND vs NZ 1st Test)
IND vs NZ 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था जिसमें मेहमान टीम न्यूजीलैंड के लिए दूसरी इनिंग में विल यंग (48*) और रचिन रविंद्र (39*) ने शानदार पारी खेली। इसके दम पर पांचवें दिन न्यूजीलैंड ने 107 रनों का छोटा और आसान लक्ष्य बेहद आसानी से हासिल करके 8 विकेट ये मैच जीतकर अपने नाम कर लिया है।
इस जीत के साथ अब न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज में भारत पर 1-0 की बढ़त बना ली है। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने भारत में टीम इंडिया को 36 साल बाद टेस्ट मैच में हराया है।
रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे और तेज गेंदबाज़ रहे जीत के हीरो