Ireland vs New Zealand: ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) के अर्धशतक और डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने शुक्रवार (22 जुलाई) को खले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में आयरलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। आयरलैंड के 174 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड ने एक ओवर बाकी रहते हुए 4 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही और 18 रन के कुल स्कोर पर फिन एलेन के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद 41 रन के स्कोर पर डेन क्लीवर (5) और 65 रन के कुल स्कोर पर मार्टिन गुप्टिल (25) भी आउट होकर पवेलियन लौट गए ।
फिर ग्लेन फिलिप्स ने डेरिल मिचेल के साथ चौथे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। फिलिप्स ने 44 गेंदों में एक चौके और एक छ्क्के की मदद से नाबाद 56 रनों की पारी खेली। वहीं मिचेल ने 32 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की बदौलत 48 रन बनाए। 6 गेंद में नाबाद 23 रन की पारी खेलकर जिमी नीशम ने 6 गेंद पहले ही टीम को जीत दिला दी।
New Zealand Clinched The T20I Series Against Ireland 3-0#IREvNZ pic.twitter.com/DfDrwFI8S7
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 22, 2022