न्यूजीलैंड ने शुक्रवार (13 जनवरी) को करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में पाकिस्तान को दो विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। न्यूजीलैंड ने पहली बार पाकिस्तान को उसकी सरजमीं पर वनडे सीरीज हराई है। पाकिस्तान के 280 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने 48.1 ओवर में 8 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
डेवोन कॉनवे, केन विलयमसन के बाद ग्लेन फिलिप्स का तूफानी पचास जड़कर न्यूजीलैंड को जीत दिलाई। कॉनवे ने 65 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली। वहीं विलियमसन ने 68 गेंद में 53 रन बनाए, जिसमें उन्होंने दो चौके जड़े। एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 205 रन हो गया था। लेकिन फिलिप्स डटे रहे औऱ 42 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की बदौलत नाबाद 63 रन बनाए।
पाकिस्तान के लिए आघा सलमान-मोहम्मद वसीम जूनियर ने दो-दो, वहीं मोहम्मद नवाज-उसामा मीर ने एक-एक विकेट लिया।