New Zealand vs Sri Lanka 2nd ODI Highlights: रचिन रविंद्र, मार्क चैपमैन और विलियम ओ’रूर्के के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने बुधवार (8 जनवरी) को हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में खेले गए दूसरे वनडे मैच में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार श्रीलंका को 113 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। बारिश के कारण मुकाबला तय समय पर शुरू नहीं हुआ, जिसके बाद ओवरों की संख्या को घटाकर 37 ओवर प्रति पारी कर दिया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए, जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच रहे रचिन रविंद्र ने 63 गेंदों में 79 ( 9 चौके और 1 छक्के) रन और मार्क चैपमैन ने 52 गेंदों में 62 रन (5 चौके औऱ 2 छक्के) की पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की। डेरिल मिचेल ने 38 रनों का योगदान दिया।
श्रीलंका के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए तीक्षणा ने हैट्रिक चटकाते हुए 4 विकेट लिए। इसके अलावा वानिंदु हसरंगा ने 2 विकेट, एहसान मलिंगा औऱ असिथा फर्नांडो ने 1-1 विकेट हासिल किया।