न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को 113 रन से रौंदा,तीक्षणा की हैट्रिक गई बेकार, ये 3 खिलाड़ी बने जीत के हीरो
New Zealand vs Sri Lanka 2nd ODI Highlights: रचिन रविंद्र, मार्क चैपमैन और विलियम ओ’रूर्के के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने बुधवार (8 जनवरी) को हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में खेले गए दूसरे वनडे मैच में डकवर्थ...
New Zealand vs Sri Lanka 2nd ODI Highlights: रचिन रविंद्र, मार्क चैपमैन और विलियम ओ’रूर्के के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने बुधवार (8 जनवरी) को हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में खेले गए दूसरे वनडे मैच में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार श्रीलंका को 113 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। बारिश के कारण मुकाबला तय समय पर शुरू नहीं हुआ, जिसके बाद ओवरों की संख्या को घटाकर 37 ओवर प्रति पारी कर दिया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए, जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच रहे रचिन रविंद्र ने 63 गेंदों में 79 ( 9 चौके और 1 छक्के) रन और मार्क चैपमैन ने 52 गेंदों में 62 रन (5 चौके औऱ 2 छक्के) की पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की। डेरिल मिचेल ने 38 रनों का योगदान दिया।
Trending
श्रीलंका के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए तीक्षणा ने हैट्रिक चटकाते हुए 4 विकेट लिए। इसके अलावा वानिंदु हसरंगा ने 2 विकेट, एहसान मलिंगा औऱ असिथा फर्नांडो ने 1-1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरूआत खराब रही औऱ 22 रन के कुल स्कोर तक 4 विकेट गिर गए। इसके बाद कामिंदु मेंडिस ने जनिथ लियंगे के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। मेंडिस ने 65 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 64 रन की पारी खेली, लेकिन कोई और योगदान नहीं दे पाया। टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। जिसके चलते श्रीलंकाई टीम 30.2 ओवर में 142 रन पर ऑलआउट हो गई।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
न्यूजीलैंड के लिए विलियम ओ’रूर्के ने 3 विकेट,जैकब डफी ने 2 विकेट, नाथन स्मिथ, मैट हेनरी और कप्तान मिचेल सैंटनर ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।