Advertisement
Advertisement
Advertisement

19 रन पर गिरे 6 विकेट, मिल्ने के पंजे के बाद सेफर्ट की तूफानी पारी से न्यूजीलैंड ने दूसरे T20I में श्रीलंका को हराया

एडम मिल्ने (Adam Milne) की बेहतरीन गेंदबाजी और टिम सेफ़र्ट (Tim Seifert) के तूफानी अर्धशतक के दम पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बुधवार (5 अप्रैल) को डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 05, 2023 • 10:10 AM
19 रन पर गिरे 6 विकेट, मिल्ने के पंजे के बाद सेफर्ट की तूफानी पारी से न्यूजीलैंड ने दूसरे T20I में श
19 रन पर गिरे 6 विकेट, मिल्ने के पंजे के बाद सेफर्ट की तूफानी पारी से न्यूजीलैंड ने दूसरे T20I में श (Image Source: Google)
Advertisement

एडम मिल्ने (Adam Milne) की बेहतरीन गेंदबाजी और टिम सेफ़र्ट (Tim Seifert) के तूफानी अर्धशतक के दम पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बुधवार (5 अप्रैल) को डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका क्रिकेट टीम को 9 विकेट से हरा दिया है। इस जीत ते साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैच की सीरीज 1-1 की बराबरी कर ली है। श्रीलंका के 141 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 14.4 ओवर मे 1 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाकर जीत हासिल की।

एडम मिल्ने ने बरपाया कहर

Trending


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 19 ओवर में 141 रनों पर ऑलआउट हो गई। धनंजय डी सिल्वा ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए, इसके अलावा कुसल परेरा ने 35 रन औऱ चरिथ असलंका ने 24 रन की पारी खेली। श्रीलंका के आखिरी छह विकेट सिर्फ 19 रन के अंदर गिरे।

न्यूजीलैंड के लिए मिल्ने ने रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसले अलावा बेन लीस्ट ने 2 विकेट, हेनरी शिप्ले, रचीन रविंद्र और जेम्स नीशम ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

सेफर्ट की शानदार पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए ओपनिंग बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। सेफर्ट ने 43 गेंदों में तीन चौकों औऱ छह छ्क्कों की मदद से नाबाद 78 रन की पारी खेली। टॉम लैथम ने नाबाद 20 रन और चैड बोअस 31 रन बन बनाए। जिसके चलते मेजबान टीम ने 5.2 ओवर बाकी रहते हुए ही जीत दर्ज कर ली। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

श्रीलंका के लिए कसुन रजिथा ने एकमात्र विकेट हासिल किया। 


Cricket Scorecard

Advertisement