New Zealand vs West Indies, 2nd ODI नाथन स्मिथ (Nathan Smith) और काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद डेवोन कॉनवे (Devon Conway) की शानदार पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने बुधवार (19 नवंबर) को नेपियर के मैकलीन पार्क में खेले गए दूसरे वनडे में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही कीवी टीम ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की।
बता दें कि बारिश के कारण मुकाबला तय समय पर शुरू नहीं हुआ, जिसके बाद ओवरों की संख्या घटकार 34 ओवर प्रति पारी कर दी गई।
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 34 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए। कप्तान शाई होप ने अपने करियर का 19वां शतक जड़ते हुए 69 गेंदों में नाबाद 109 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 4 छक्के जड़े। उनके अलावा कोई और खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाया।