Advertisement

मिचेल सैंटनर ने गेंद से बरपाया कहर, न्यूजीलैंड ने तीसरे T20I में बांग्लादेश को हराकर सीरीज की बराबर

New Zealand vs Bangladesh: कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) की शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने रविवार (31 दिसंबर) को माउंट मॉन्गनुई में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार...

Advertisement
मिचेल सैंटनर ने गेंद से बरपाया कहर, न्यूजीलैंड ने तीसरे T20I में बांग्लादेश को हराकर सीरीज की बराबर
मिचेल सैंटनर ने गेंद से बरपाया कहर, न्यूजीलैंड ने तीसरे T20I में बांग्लादेश को हराकर सीरीज की बराबर (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 31, 2023 • 10:25 AM

New Zealand vs Bangladesh: कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) की शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने रविवार (31 दिसंबर) को माउंट मॉन्गनुई में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 17 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म की। गेंद औऱ बल्ले से योगदान के लिए सैंटनर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 31, 2023 • 10:25 AM

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही औऱ 49 रन के कुल स्कोर तक 5 विकेट गिर गए। फिन एलेन एक छोर पर टिके रहे लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। एलेन ने 31 गेदों में 38 रन की पारी खेली। उनके पवेलियन लौटने के बाद जेम्स नीशम ने छठे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। जिमी नीशम ने 20 गेंदों में नाबाद 28 रन, वहीं सैंटनर ने 20 गेंद में नाबाद 18 रन बनाए। 14.4 ओवर के बाद मिचेल सैंटनर का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 95 रन था, फिल बारिश ने खलल डाला औऱ मैच पूरा नहीं हो सका। 

Trending

बांग्लादेश के लिए महेदी हसन और शोरफुल इस्लाम ने 2-2 विकेट लिए।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बांग्लादेश 19.2 ओवर में 110 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए। बांग्लादेश के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।

Also Read: Live Score

न्यूजीलैंड के लिए सैंटनर ने 16 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। टिम साउदी, एडम मिल्ने और बेन सियर्स ने 2-2 विकेट अपने खाते में डाले।

Advertisement

Advertisement