टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले हैं केन विलियमसन! सुनिए 2026 वर्ल्ड कप में वापसी को लेकर क्या बोल गए
केन विलियमसन टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं। दरअसल, कीवी कैप्टन साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे या नहीं, इस पर कोई मन नहीं बना पाए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा। केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी वाली टीम अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे आईसीसी टूर्नामेंट के सुपर-8 राउंड तक भी नहीं पहुंच पाई और ग्रुप स्टेज में ही हराकर बाहर हो गई। टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान केन विलियमसन दुखी हैं और हो सकता हैं कि वो साल 2026 में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप ना खेले।
दरअसल, पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मुकाबला खेला जिसमें जीत से साथ उन्होंने टूर्नामेंट में अपने सफर को खत्म किया। इस मुकाबले के बाद जब केन विलियमसन से ये पूछा गया कि क्या वो साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में वापस आएंगे या नहीं तो इसका जवाब देते हुए केन विलियमसन ने सभी को हैरान कर दिया।
Trending
केन विलियमसन ने कहा, 'ओह, मुझे नहीं पता।' कीवी कैप्टन के शब्दों से ये साफ है कि आगामी दो सालों में वो टी20 फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। ये भी जान लीजिए कि केन विलियमसन ने अब तक इस पर कोई भी मन नहीं बनाया है। ऐसे में अगर वो आगामी समय में खुद को टी20 फॉर्मेट के लिए फिट मानते हैं तो जरूर टी20 वर्ल्ड कप के लिए वापसी करेंगे।
Kane Williamson is uncertain about his future in T20Is! #Cricket #T20WorldCup #NewZealand #KaneWilliamson pic.twitter.com/D4qkEE2aRv
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 18, 2024
हालांकि मौजूदा समय में 33 वर्षीय केन विलियमसन टी20 फॉर्मेट के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘अभी और तब (टी20 वर्ल्ड कप 2026) के बीच थोड़ा समय है इसलिए हमें अभी एक टीम के रूप में फिर से एकजुट होना है और हां, हमें अगले साल मुख्य रूप से लाल गेंद का क्रिकेट खेलना है। मैं अन्य फॉर्मेट में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलूंगा और फिर देखता हूं कि चीजें कैसे रहती हैं।'
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि केन विलियमसन के करीबी दोस्त ट्रेंट बोल्ट ने ये ऐलान कर दिया है कि वो अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। यानी 34 वर्षीय ट्रेंट बोल्ट तो पक्का अगला टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलने वाले। न्यूजीलैंड के लिए ये बड़ा झटका है और केन विलियमसन भी इससे दुखी हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि केन विलियमसन अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के बारे में क्या फैसला करते हैं।