न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने संकेत दिए हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ इस साल जून में होने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान अगर आईपीएल के मुकाबले होते हैं तो इसके बावजूद वह अपने क्रिकेटरों को आईपीएल 2021 के सत्र में खेलने की इजाजत देगा।
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच जून में टेस्ट मैच की सीरीज होनी है, जिसके कारण न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के आईपीएल में शामिल होने पर संशय था। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड क्रिकेट ने संकेत दिया है कि अगर आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले इस सीरीज से टकराते हैं तो भी वह अपने खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में खेलने से नहीं रोकेगा।
आईपीएल की तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इसका आयोजन अप्रैल-मई में किया जा सकता है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला दो जून से लॉर्ड्स में होना है। ऐसे में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ियों की टीम अगर आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाती है तो उनका इस टेस्ट में शामिल होना मुश्किल हो जाएगा।