न्यूजीलैंड के प्रशंसकों ने हेडन के बयान का उड़ाया मजाक
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन द्वारा वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के आकार को देखकर भयभीत
नई दिल्ली, 27 मार्च (CRICKETNMORE) । पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन द्वारा वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के आकार को देखकर भयभीत होने संबंधी बयान का न्यूजीलैंड के प्रशंसकों ने जमकर मजाक उड़ाया। हेडन ने एक समाचार वेबसाइट के लिये लिखे अपने कॉलम में कहा था कि सेमीफाइनल में कई बार न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को छक्के जड़ते देखा गया लेकिन एमसीजी में वह बाउंड्री तक के तीन चौथाई हिस्से पर ही कैच हो जाएंगे। बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने टूर्नामेंट में लगातार आठ मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है लेकिन उसने सभी मैच अपने छोटे घरेलू मैदानों पर खेले हैं।
उन्होंने कहा, ईमानदार से कहूं तो ईडन पार्क (ऑकलैंड में) का आकार बेवकूफाना है। इसे क्रिकेट का मैदान नहीं होना चाहिए। इसमें सामने की बाउंड्री काफी छोटी हैं। हेडन के इस बयान पर न्यूजीलैंड के प्रशंसकों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी जिससे ट्विटर पर एमसीजी सो बिग ट्रेंड करने लगा। न्यूजीलैंड के प्रशंसकों ने ट्वीट किए, एमसीजी सो बिग, डेविड बून एक तरफ से दूसरी तरफ जाते हुए 52 बीयर पी सकते हैं। एक अन्य ट्वीट में कहा गया, एमसीजी इतना बड़ा है कि कप्तानों को क्षेत्ररक्षण में बदलाव करने समय खिलाड़ियों को जीपीएस देना पड़ता है।
Trending
एक प्रशंसक ने ट्वीट किया, एमसीजी सो बिग, इतना बड़ा कि दो टेक्सास इसमें समा सकते हैं। ट्वीट में कहा गया, ड्रेसिंग रूम तक जाने के लिए 500 मील का सफर तय करना पड़ता है। एक अन्य ट्वीट के अनुसार, एमसीजी सो बिग, कई लोगों का मानना है कि अटलांटिस का खोया हुआ शहर आउटफील्ड में फाइन लेग और थर्ड मैन के बीच कहीं है। न्यूजीलैंड के एक अन्य प्रशंसक ने ट्वीट किया, एमसीजी सो बिग, इतना बड़ा कि वहां चमकने वाली वो लाइटें नहीं बल्कि पड़ोसी आकाशगंगा के सूर्य हैं।
एजेंसी