New Zealand Cricket Team (IANS)
9 फरवरी,नई दिल्ली। भारत के खिलाफ ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए दूसरे वनडे में मिली जीत के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को झटका लगा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने धीमी ओवर गति के लिए न्यूजीलैंड टीम पर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
आईसीसी मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड के अनुसार न्यूजीलैंड ने तय समय सीमा के अंदर तीन ओवर कम डाले। आईसीसी के नियम के अनुसार हर ओवर के लिए टीम पर 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।
भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में न्यूजीलैंड पर धीमी ओवर गति के लिए पहली बार जुर्माना लगा है। लेकिन टीम इंडिया पर आखिरी दो टी-20 और पहले वनडे में धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगा था।