New Zealand have set a target of 165 for India to chase down (Image Source: Google)
मार्टिन गुप्टिल और मार्क चैपमैन के शानदार अर्धशतकों के दम पर न्यूजीलैंड ने जयपुर में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल में भारत को जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही और डेरिल मिचेल (0) बिना खाता खोले पहले ओवर में ही पवेलियन लौट गए।
गुप्टिल ने चैपमैन के साथ मिलकर पारी को संभाला औऱ दूसरे विकेट के लिए 109 रनों की शानदार साझेदारी की। गुप्टिल ने 42 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 70 रन, वहीं चैपमैन ने 50 गेंदों में छह चौकों औऱ दो छक्कों की मदद से 63 रन की पारी खेली। इसके अलावा न्यूजीलैंड का कोई बल्लेबाज नहीं चला। जिसके कारण न्यूजीलैंड निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रनों तक ही पहुंच सकी।