पहला टी-20: न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 165 रनों का लक्ष्य, गुप्टिल-चैपमैन ने ठोके अर्धशतक
मार्टिन गुप्टिल और मार्क चैपमैन के शानदार अर्धशतकों के दम पर न्यूजीलैंड ने जयपुर में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल में भारत को जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड
मार्टिन गुप्टिल और मार्क चैपमैन के शानदार अर्धशतकों के दम पर न्यूजीलैंड ने जयपुर में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल में भारत को जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही और डेरिल मिचेल (0) बिना खाता खोले पहले ओवर में ही पवेलियन लौट गए।
Trending
गुप्टिल ने चैपमैन के साथ मिलकर पारी को संभाला औऱ दूसरे विकेट के लिए 109 रनों की शानदार साझेदारी की। गुप्टिल ने 42 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 70 रन, वहीं चैपमैन ने 50 गेंदों में छह चौकों औऱ दो छक्कों की मदद से 63 रन की पारी खेली। इसके अलावा न्यूजीलैंड का कोई बल्लेबाज नहीं चला। जिसके कारण न्यूजीलैंड निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रनों तक ही पहुंच सकी।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो, वहीं दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।