Kane Williamson (Google Search)
30 जनवरी,नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार (31 जनवरी) को वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में चौथा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा। मेहमान टीम इंडिया पहले तीन मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुकी है।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के पास इस मुकाबले में बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। विलियमसन अगर 20 रन बना लेते हैं तो वह बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
फिलहाल यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के नाम है। डु प्लेसिस ने बतौर कप्तान साउथ अफ्रीका के लिए 40 मैचों में 37.44 री औसत से 1273 रन बनाए हैं।