1st Test: ग्लेन फिलिप्स ने गेंद से मचाया धमाल, न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 258 रन और ऑस्ट्रेलिया को 7 (Image Source: Google)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेलिंगटन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक न्यूज़ीलैंड ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुक़सान पर 111 रन बना लिये हैं। न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 258 रन और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 7 विकेट की दरकार है। दिन का खेल ख़त्म होने पर रचिन रवींद्र (56) और डेरिल मिचेल नाबाद पवेलियन लौटे।
369 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की शुरुआत ख़राब रही और टॉम लैथम (8), विल यंग (15) और केन विलियमसन (9) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रविंद्र और मिचेल ने पारी को संभला।
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में नाथन लियोन ने दो विकेट और ट्रैविस हेड ने एक विकेट लिया है।
Can New Zealand Pull Off A Miracle?#NZvAUS #AUSvNZ #Australia #CricketTwitter pic.twitter.com/jbLEziISXf
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 2, 2024