Blair Tickner Injured: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला (NZ vs WI 2nd Test) वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के पहले दिन बुधवार, 10 दिसंबर को एक बेहद ही दर्दनाक घटना घटी। दरअसल, वेलिंगटन टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज़ ब्लेयर टिकनर (Blair Tickner) फील्डिंग करते हुए बुरी तरह चोटिल हो गए जिसके कारण उन्हें स्ट्रेचर ले लेटकार मैदान से बाहर लेकर जाना पड़ा।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना वेस्टइंडीज की इनिंग के 67वें ओवर में घटी। न्यूजीलैंड के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ माइकल रे कर रहे थे जिनकी दूसरी गेंद पर कैरेबियाई टीम को बाउंड्री के चार मिलने वाले थे। इसी बाउंड्री को रोकने के लिए ब्लेयर टिकनर ने अपनी पूरी जान फूंक दी और डाइव करके टीम के लिए दो रन बचाए। हालांकि ये दो रन न्यूजीलैंड के लिए काफी महंगे साबित हुए और ब्लेयर टिकनर अपना बाया कंधा चोटिल कर बैठे।
यहां न्यूजीलैंड का ये तेज गेंदबाज़ इतना दर्द में था कि वो बहुत देर तक मैदान पर ही लेटे रहे और फिर मेडिकल टीम ने उन्हें स्ट्रेचल पर लेटाकर मैदान से बाहर निकाला। इस चोट के कारण उन्हें ग्राउंड से सीधा अस्पताल ले जाया गया और वहां भर्ती करवाया गया।