Lockie Ferguson (IANS)
नई दिल्ली, 14 मार्च| न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच के बाद गले में शिकायत हुई। इसी कारण उनकी कोरोनावायरस की जांच कराई गई जिसका परिणाम नेगेटिव आया है।
कोरोनावायरस के कारण ही दोनों देशों के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज रद्द की जा चुकी है। पहला वनडे शुक्रवार को खेला गया था जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 71 रनों से जीत हासिल की थी।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शनिवार को कहा, "फर्ग्यूसन को उड़ान भरने की भी छूट मिल गई है और वह कल न्यूजीलैंड वापस लौटेंगे।"