New Zealand Player Nathan Smith unbelievable catch in Super Smash,Watch Video (Image Source: Twitter)
कैंटरबरी मैजिशियन (Canterbury Magicians) के खिलाफ शुक्रवार (26 नवंबर) को क्राइस्टचर्च खेले गए न्यूजीलैंड की टी-20 लीग सुपर स्मैश (Super Smash) 2021-22 के पहले मुकाबले में वेलिंग्टन ब्लेज (Wellington Blaze) के खिलाड़ी नाथन स्मिथ ने हैरतअंगेज कैप लपका।
178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैंटरबरी के लिए चाड बोवेस्क ब्रेसवेल और केन मैकक्लेयर पारी की शुरूआत करने उतरी। हामिश बेनेट द्वारा डाले गए पारी के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर मैकक्लेयर ने बड़ा शॉट खेला।
गेंद छक्के के लिए बाउंड्री पार जाती दिख रही थी, लेकिन स्मिथ ने बीच में आकर गेंद पकड़ ली। उनका पैर बाउंड्री को छूने वाला था, लेकिन स्मिथ ने गेंद को बाहर फेका और जमीन पर गिरने से पहले छलांग लगाकर कैच पकड़ ली। मैकक्लेयर अपना खाता नहीं खोल सके। उनका यह कैच देखकर सभी साथी खिलाड़ी दंग रह गए।