India vs New Zealand 3rd Test Day 2 Highlights: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन (2 नवंबर) का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही न्यूजीलैंज की कुल बढ़त 143 रन की हो गई है। बता दें कि भारत ने पहली पारी में 28 रन की बढ़त हासिल की थी। दिन के अंत पर एजाज पटेल 7 रन बनाकर नाबाद रहे।
न्यूजीलैंड के लिए दूसरे दिन दूसरी पारी में विल यंग ने शानदार बल्लेबाजी की और लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 100 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की बदौलत 51 रन की पारी खेली। इसके अल्वा ग्लेन फिलिप्स ने 26 रन, डेवोन कॉनवे ने 22 रन औऱ डेरिल मिचेल ने 21 रन का योगदान दिया।
भारत के लिए दूसरी पारी में अभी तक रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट, रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट, वॉशिंगटन सुंदर और आकाश दीप ने 1-1 विकेट लिया है।