17 साल के इस भारतीय बल्लेबाज के जबरा फैन बने न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट
18 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की जमकर तारीफ की और कहा कि उनका भविष्य बहुत उज्जवल रहेगा। पृथ्वी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए पहले वॉर्मअप में इंडियन बोर्ड
18 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की जमकर तारीफ की और कहा कि उनका भविष्य बहुत उज्जवल रहेगा। पृथ्वी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए पहले वॉर्मअप में इंडियन बोर्ड प्रेजिडेंट इलेवन के लिए खेलते हुए 78 गेंदों में 66 रन की शानदार पारी खेली थी।
इस मुकाबले में मेहमान टीम न्यूजीलैंड को 30 रन से कार का सामना करना पड़ा।बेहद खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड, जरूर देखें
Trending
बोल्ट ने कहा “ मैंने सुना कि वह 17 साल का है, मुझे इस बात पर यकीन नही हुआ। वह बहुत शानदार तरीके से खेला। मुझे लगता है कि गेंद शुरुआत में अच्छी स्विंग कर रही थी और ऐसा नही लगा कि वह इससे परेशान है। यह उन खिलाड़ियों में से एक है जिनका भविष्य काफी उज्जवल है। लेकिन पहली बार का उसका खेल देखकर काफी प्रभावित हूं।“
बोर्ड प्रेजिडेंट इलेवन के पांच बल्लेबाजों के आउट करने वाले बोल्ट ने हार को लेकर निराशा जताई।
न्यूजीलैंड औऱ बोर्ड प्रेजिडेंट इलेवन के बीच दूसरा प्रैक्टिस मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। जबकि तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच रविवार (22 अक्टूबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।बेहद खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड, जरूर देखें