New Zealand speedster Trent Boult impressed by young Prithvi Shaw ()
18 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की जमकर तारीफ की और कहा कि उनका भविष्य बहुत उज्जवल रहेगा। पृथ्वी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए पहले वॉर्मअप में इंडियन बोर्ड प्रेजिडेंट इलेवन के लिए खेलते हुए 78 गेंदों में 66 रन की शानदार पारी खेली थी।
इस मुकाबले में मेहमान टीम न्यूजीलैंड को 30 रन से कार का सामना करना पड़ा।बेहद खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड, जरूर देखें
बोल्ट ने कहा “ मैंने सुना कि वह 17 साल का है, मुझे इस बात पर यकीन नही हुआ। वह बहुत शानदार तरीके से खेला। मुझे लगता है कि गेंद शुरुआत में अच्छी स्विंग कर रही थी और ऐसा नही लगा कि वह इससे परेशान है। यह उन खिलाड़ियों में से एक है जिनका भविष्य काफी उज्जवल है। लेकिन पहली बार का उसका खेल देखकर काफी प्रभावित हूं।“