ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। सिलेक्टर्स ने चोट और खराब फॉर्म से झूझ रहे ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) को टीम में शामिल किया है। हालांकि उनके बैकअप के तौर पर फिन एलन (Finn Allen) को स्टैंड बाय पर रखा गया है।
34 साल के गुप्टिल हैमस्ट्रिंग की चोट से झूझ रहे हैं। वहीं न्यूजीलैंड के लिए टी-20 इंटरनेशनल में खेली गई पिछली 5 पारियों में उन्होंने सिर्फ 85 रन बनाए हैं। घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सुपर स्मैश में ऑकलैंड के लिए खेलते हुए भी उन्होंने 11.50 की औसत से सिर्फ 46 रन बनाए।
21 साल के फिन सुपर स्मैश में टॉप स्कोरर रहे औऱ उन्होंने 194 की स्ट्राइक रेट से 512 रन बनाए। इस हफ्ते क्राइस्टचर्च में होने वाले फिटनेस टेस्ट में अगर गुप्टिल फेल हो जाते हैं तो उनकी जगह सीधे फिन को जगह मिलेगी।