Advertisement

न्यूजीलैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम की घोषणा की, 2 नए चेहरों को मिला मौका

New Zealand Squad for T20 World Cup 2022: न्यूजीलैंड ने मंगलवार (20 सितंबर) को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। फिन एलेन (Finn Allen) और माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) के रूप में दो

Advertisement
न्यूजीलैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम की घोषणा की, 2 नए चेहरों को मिला मौका
न्यूजीलैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम की घोषणा की, 2 नए चेहरों को मिला मौका (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 20, 2022 • 07:55 AM

New Zealand Squad for T20 World Cup 2022: न्यूजीलैंड ने मंगलवार (20 सितंबर) को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। फिन एलेन (Finn Allen) और माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) के रूप में दो नए चेहरों को मौका मिला है, बाकी 13 खिलाड़ी वही हैं जो 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचे थे। बता दें कि 23 साल के एलेन ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। अपने छोटे से करियर में वह टी-20 इंटरनेशनल शतक भी जड़ चुके हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 20, 2022 • 07:55 AM

विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का यह सातवां टी-20 वर्ल्ड कप होगा। वह न्यूजीलैंड के लिए इस फॉर्मेट में सात वर्ल्ड कप खेलने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बनेंगे।

Trending

पीठ की चोट से झूझ रहे ऑलराउंडर काइल जैमीसन टीम का हिस्सा नहीं है। वहीं टॉड एस्टल और टिम सेफर्ट को मौका नहीं मिला है।

वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ 7 अक्टूबर से होने वाली ट्राई सीरीज में भी यह टीम खेलेगी।

टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड अपना पहला मुकाबला 22 अक्टूबर को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगी। 

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए न्यूजीलैंड टीम

Also Read: Live Cricket Scorecard

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी

Advertisement

Advertisement