ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोलट की वापसी हुई है, जिन्होंने इस फॉर्मेट में आखिरी मैच नवंबर 2022 में खेला था। बोल्ट दूसरे और तीसरे टी-20 में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। वह टिम साउदी की जगह लेंगे, जो दो टेस्ट मैच की सीरीज से पहले वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए सिर्फ पहला टी-20 ही खेलेंगे।
अनकैप्ड जोश क्लार्कसन को टीम में मौका मिला है। केन विलियमसन,डेरिल मिचेल (चोटिल), माइकल ब्रेसवेल (चोटिल) और जिमी नीशम चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 21 फरवरी को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। 23 फरवरी को दूसरा टी-20 और 25 फरवरी को तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। यह दोनों मुकाबले ऑकलैंड में होंगे। इसके बाद दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी।