टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड का दौरा करने वाली है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी जिसके लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। कीवी टीम में दो दिग्गज खिलाड़ी मार्टिन गप्टिल और तेज गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट को जगह नहीं मिली है।
न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने टीम की जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'जब ट्रेंट बोल्ट ने अक्टूबर में टीम कॉन्ट्रैक्ट लेने से इंकार कर दिया तब हमने संकेत दिया था कि उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके पास सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट या डोमेस्टिक कॉन्ट्रैक्ट हैं।' गैरी स्टीड ने मार्टिन गप्टिल पर बातचीत करते हुए आगे कहा कि हम 50 ओवर वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर उभरते हुए युवा बल्लेबाज़ फिन एलन को वनडे क्रिकेट में एक्सपीरियंस देना चाहते हैं।
बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भी न्यूजीलैंड टीम ने अनुभवी बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल के ऊपर युवा विस्फोटक बल्लेबाज़ फिन एलन को अपने टीम की प्लेइंग इलेवन में चुना था। न्यूजीलैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन इस दौरान एक भी मैच में मार्टिन गप्टिल को जगह नहीं दी गई थी।
New Zealand's T20i Squad For the series against India starting from 18th November!#CricketTwitter #NZvIND #KaneWilliamson #MartinGuptill #TrentBoult #NZ pic.twitter.com/uHVxnwfxvC
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 15, 2022