ऑस्ट्रेलिया को 55 रन से हराकर न्यूजीलैंड ने 2-1 से जीती सीरीज
8 फरवरी, हेमिल्टन (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच हेमिल्टन के सेड्डन पार्क पर खेला गया। ऑस्ट्रेलिया को 55 रन से हराकर न्यूजीलैंड ने सीरीज को अपने नाम कर लिया। स्कोर कार्ड न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया
8 फरवरी, हेमिल्टन (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच हेमिल्टन के सेड्डन पार्क पर खेला गया। ऑस्ट्रेलिया को 55 रन से हराकर न्यूजीलैंड ने सीरीज को अपने नाम कर लिया।
स्कोर कार्ड न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया
Trending
वेन्यू: सेड्डन पार्क, हेमिल्टन
टॉस: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया
न्यूजीलैंड: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 43.4 ओवर में 10 विकेट पर 246 रन बनाए। आज का मैच खासकर बेहद ही स्पेशल था क्योंकि ब्रेंडन मैक्कुलम के करियर का आखरी वनडे मैच था। अपने आखरी वनडे मैच में ब्रेंडन मैक्कुलम ने केवल 27 गेंद पर 47 रन बनाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। अपने पारी के दौरान मैक्कुलम ने 6 चौके औऱ 3 छक्के जड़े। मैक्कुलम को आखरी वनडे में मिशेल मार्श ने जॉन हेस्टिंग्स के हाथों कैच कराकर आउट किया। मैक्कुलम के अलावा न्यूजीलैंड के तरफ से मार्टिन गुप्टिल ने 59, ग्रांट इलियट ने 50 तो साथ ही कोरे एंडरसन ने 27 रन की पारी खेली जिसके चलते न्यूजीलैंड 246 रन पर पहुंच पाया। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से गेंदबाजी के तरफ से मिशेल मार्श ने 3 विकेट चटकाए तो मार्श के अलावा हेजलवूड, हेस्टिंग्स और बोलंद ने 2 विकेट चटकाए। आदम जाम्पा को 1 विकेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया: 247 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 43.4 ओवर में केवल 193 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाकर अंतिम वनडे में न्यूजीलैंड को जीत दिलाकर ब्रेंडन मैक्कुलम को यादगार विदाई दी। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से केवल उस्मान ख्वाजा 44 औऱ मिशेल मार्श 41 रन का योगदान दे पाए। जॉर्ज बेली ने 33 रन ही बना सके। न्यूजीलैंड के तरफ से गेंदबाजी में कोरे एंडरसन को 2 विकेट , इश सोढ़ी को 2 विकेट और साथ ही एडम मिल्न को 1 विकेट मिला।
मैन ऑफ द मैच: इश सोढी (न्यूजीलैंड)
सीरीज रिजल्ट: 2 - 1 से न्यूजीलैंड ने सीरीज अपने नाम कर ली।
टीमें
ऑस्ट्रेलिया: स्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ (सी), जॉर्ज बेली, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), जॉन हेस्टिंग्स, एडम ज़ाम्पा, स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड
न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, ब्रेंडन मैकुलम (कप्तान), केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, ग्रांट इलियट, कोरी एंडरसन, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), मिशेल संतोर, एडम मिलने, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट
फोटो- CRICKET Australia