Advertisement

NZ vs AUS: न्यूजीलैंड- ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज का पूरा शेड्यूल और खिलाड़ियों की लिस्ट,वॉर्नर-स्मिथ समेत कई स्टार नहीं हैं हिस्सा

न्यूजीलैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार (22 फरवरी) से पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च में होगा। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया कई स्टार खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरेगी। मिचेल...

Advertisement
Cricket Image for NZ vs AUS: न्यूजीलैंड- ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज का पूरा शेड्यूल और खिलाड़ियों की लिस्
Cricket Image for NZ vs AUS: न्यूजीलैंड- ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज का पूरा शेड्यूल और खिलाड़ियों की लिस् (New Zealand vs Australia T20I Series )
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 21, 2021 • 11:24 AM

न्यूजीलैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार (22 फरवरी) से पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च में होगा। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया कई स्टार खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरेगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 21, 2021 • 11:24 AM

मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ जैसे स्टार खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चलते इन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी। लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरे को रद्द कर दिया।

Trending

टीम में अनकैप्ड युवा बल्लेबाज जोश फिलिप को मौका मिला है। फिलिप ने हाल ही में खत्म हुए बिग बैश लीग के दसवें सीजन में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। 

न्यूजीलैंड टीम में चोटिल और खराब फॉर्म से गुजर रहे मार्टिन गुप्टिल को शामिल किया गया है। उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। उनके लिए स्टैंड बाय के तौर पर फिन एलन को टीम में चुना गया है। 

टीम इस प्रकार है

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन अगर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैकडरमोट, राइली मेरेडिथ, जोश फिलिप, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, डैनियल सैम्स, तनवीर संघा, डी’आर्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस,एश्टन टर्नर, एंड्रयू टाई, मैथ्यू वेड, एडम ज़म्पा।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), हैमिश बेनेट, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे,* मार्टिन गप्टिल (फिटनेस टेस्ट करना होगा पास), काइल जैमीसन, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउदी,फिन एलन (गुप्टिल के लिए स्टैंड-बाय)

न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज का शेड्यूल (भारतीय समय के अनुसार)

पहला टी-20 इंटरनेशनल: 22 फरवरी, हैगले ओवल, क्राइस्टचर्च, सुबह 11.30 बजे

दूसरा टी-20 इंटरनेशनल: 25 फरवरी, ओटागो ओवल विश्वविद्यालय, डुनेडिन, सुबह 6.30 बजे

तीसरा टी-20 इंटरनेशनल: 3 मार्च, स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन, सुबह 11.30 बजे

चौथा टी-20 इंटरनेशनल: 5 मार्च, ईडन पार्क, ऑकलैंड, सुबह 11.30 बजे

पांचवां टी-20 इंटरनेशनल:  7 मार्च, बे ओवल, तोरंगा, सुबह 8.30 बजे
 

Advertisement

Advertisement