Cricket Image for NZ vs AUS: न्यूजीलैंड- ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज का पूरा शेड्यूल और खिलाड़ियों की लिस् (New Zealand vs Australia T20I Series )
न्यूजीलैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार (22 फरवरी) से पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च में होगा। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया कई स्टार खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरेगी।
मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ जैसे स्टार खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चलते इन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी। लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरे को रद्द कर दिया।
टीम में अनकैप्ड युवा बल्लेबाज जोश फिलिप को मौका मिला है। फिलिप ने हाल ही में खत्म हुए बिग बैश लीग के दसवें सीजन में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था।