New Zealand vs West Indies 3rd Test Match Prediction: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला गुरुवार, 18 दिसंबर से बे ओवल, माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 03:30 AM बजे से शुरू होगा।
गौरतलब है कि मौजूदा टेस्ट सीरीज का पिछला मुकाबला वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था जिसे कीवी टीम ने बेहद आसानी से 9 विकेटों से जीतकर अपने नाम किया। इसी के साथ उन्होंने वेस्टइंडीज पर 1-0 की बढ़त भी बना ली है। यानी अब अगर न्यूजीलैंड की टीम माउंट माउंगानुई में होना वाला तीसरा टेस्ट जीतती है या उसे ड्रॉ भी करा देती हैं तो भी वो सीरीज को अपने नाम कर लेंगे। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म करने के लिए किसी भी हाल में तीसरा टेस्ट जीतना ही होगा।
NZ vs WI 3rd Test: मैच से जुड़ी जानकारी