बुलावायो टेस्ट: रॉस टेलर, केन विलियम्सन के शतक से न्यूूजीलैंड मजबूत स्थिती म ()
7 अगस्त, बुलावायो ज़िम्बाब्वे (CRICETNMORE)। बुलावायो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम ने 4 विकेट पर 582 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक जिम्बाब्वे की टीम बिना कोई विकेट खोए 55 रन बना लिए थे। केन विलियमसन का धमाका, टेस्ट क्रिकेट में किया ऐसा कारनामा जो आजतक कोई नहीं कर पाया था
जिम्बाब्वे की टीम अब न्यूजीलैंड से 527 रन पीछे है। जिस वक्त खेल खत्म हुए उस समय जिम्बाब्वे के ओपनर बल्लेबाज टिनोटेंडा मावोयो 20 रन और चामुनोरवा चिभाभा रन बनाकर खेल रहे थे।
न्यूजीलैंड की पहली पारी में 3 बल्लेबाजों ने शतक ठोका। बुलावायो टेस्ट : दूसरे दिन खेल खत्म होने तक जिम्बाब्वे 55/0 (स्कोरकार्ड)