भारत के साथ क्रिकेट के जरिये रिश्ते मजबूत करना चाहता है न्यूजीलैंड
पाकिस्तान के बाद अब न्यूजीलैंड भी क्रिकेट के जरिये भारत के साथ अपने रिश्ते
नई दिल्ली, 11 अगस्त (हि.स.) । पाकिस्तान के बाद अब न्यूजीलैंड भी क्रिकेट के जरिये भारत के साथ अपने रिश्ते और सुदृढ़ करना चाहता है। न्यूजीलैंड ने कहा है कि वह अगले साल ऑस्ट्रेलिया के साथ क्रिकेट विश्व
कप की संयुक्त मेजबानी करते हुए भारत के साथ जन संपर्क को बढ़ाना चाहता है.
आसियान बैठक से इतर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ बैठक में न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री मरे मैककुली ने कहा कि उनका देश क्रिकेट के संपर्कों का इस्तेमाल करते हुए भारत के साथ रिश्ते को मजबूत करना चाहता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री का सुझाव था कि क्रिकेट दोनों देशों के बीच सेतु का काम कर सकता है।’’
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi