कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के बाकी बचे मुकाबलों के लिए न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट (Tim Seifert) को टीम में शामिल किया है। उन्होंने अमेरिका के तेज गेंदबाज अली खान (Ali Khan) की जगह टीम में शामिल किया गया है। केकेआर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट के जरिए सेफर्ट को टीम में शामिल किए जाने की जानकारी दी। बता दें कि सेफर्ट ने टी-20 क्रिकेट में 40 गेंदों में शतक जड़ा है, जो किसी भी कीवी बल्लेबाज द्वारा लगया गया सबसे तेज शतक है
अली पहली बार आईपीएल में चुने गए थे,लेकिन वह बिना कोई मुकाबला खेले ही बाहर हो गए। उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैरी गर्ने की जगह ली थी। गर्ने ने कंधे की सर्जरी के कारण इस सीजन अपना नाम वापस ले लिया था।
अली कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में चैंपियन त्रिनबागो नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। वह सीपीएल के दौरान ही चोटिल हो गए थे। केकेआर को उम्मीद थी कि वह आईपीएल के दौरान चोट से उभर जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका।