Advertisement
Advertisement
Advertisement

वर्ल्ड कप का विजेता न्यूजीलैंड होगा : केविन पीटरसन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा कि अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप का विजेता

Advertisement
Kevin Pietersen
Kevin Pietersen ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 07:44 PM

मेलबर्न/ नई दिल्‍ली,10 दिसम्बर (हि.स.) । इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा कि अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप का विजेता न्यूजीलैंड होगा। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट के अनुसार पीटरसन ने वर्ल्ड कप जीतने की संभावनाओं के बार में पूछे गए एक सवाल के बाद कहा, "मुझे लगता है कि इस बार न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप जीतेगा।"पीटरसन केएफसी टी-20 बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स टीम के लिए खेलने मेलबर्न पहुंचे थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 07:44 PM

पीटरसन के अनुसार, "न्यूजीलैंड अभी वर्ल्ड की सबसे अच्छी टीम है। जैसा टीम अभी खेल रही है उस हिसाब से न्यूजीलैंड को ही विजेता बनना चाहिए।" साथ ही पीटरसन ने यह भी कहा कि न्यूजीलैंड की उम्मीदें बहुत हद तक टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट और टिम साउथी के फिटनेस पर निर्भर करेगी।

Trending

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की टीम ने कभी भी वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह नहीं बनाई है। वन डे रैंकिंग में भी टीम सातवें स्थान पर है। वन डे रैंकिंग में न्यूजीलैंड के वेस्टइंडीज के बराबर 96 अंक हैं और वह छठे पायदान पर मौजूद पाकिस्तान से दो अंक पीछे है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement