अबु धाबी, 19 नवंबर (CRICKETNMORE)| एजाज पटेल की गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पूरी बाजी को पलटते हुए यहां खेले गए टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को पाकिस्तान को चार रनों से हरा दिया। शेख जायद स्टेडियम में हुए इस मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए चार रनों की दरकार थी और टीम के पास अजहर अली (65) के रूप में आखिरी विकेट बचा था, जिसे एजाज ने लक्ष्य पूरा होने से पहले ही गिरा दिया और न्यूजीलैंड को जीत दिलाई। न्यूजीलैंड के लिए एजाज ने कुल सात विकेट लिए। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया। ये टेस्ट क्रिकेट में रनों के हिसाब से पांचवीं सबसे छोटी जीत है।
New Zealand win by four runs - 5th smallest margin of victory by runs in Test history. What a match! #PakvNZ
— Mazher Arshad (@MazherArshad) November 19, 2018
तीसरे दिन रविवार को न्यूजीलैंड की ओर से मिले 176 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरी पाकिस्तान ने स्टम्प्स तक बिना कोई विकेट गंवाए 37 रन बना लिए थे। पाकिस्तान ने अपने आखिरी 7 विकेट सिर्फ 41 रन में गंवा दिए।