Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे औऱ टी-20 के लिए न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की हुए घोषणा

न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए अपनी 17 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा कर दी है। लेग स्पिनर डिएना डॉटी को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा मातृत्व

Advertisement
New Zeland Women Cricket Team
New Zeland Women Cricket Team (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 28, 2020 • 04:09 PM

न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए अपनी 17 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा कर दी है। लेग स्पिनर डिएना डॉटी को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा मातृत्व अवकाश के बाद वापसी करने वाली एमी सैटरथवेट और आलराउंडर जैस वाटकिन को भी टीम में चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 28, 2020 • 04:09 PM

सभी मैच एलन बॉर्डर फील्ड में खेला जाएगा और यह सख्त प्रोटोकॉल नियमों के तहत होगा। वहीं, लीग कासपेरेक कोविड-19 यात्रा प्रतिबंधों के कारण टीम चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो पाई क्योंकि वह फिलहाल ब्रिटेन में है। न्यूजीलैंड की टीम नौ सितंबर के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी।

Trending

पहले तीन टी-20 मैच 26, 27 और 30 सितंबर को खेले जाएंगे जबकि इसके बाद तीन, पांच और सात अक्टूबर को वनडे मैच खेले जाएंगे।

टीम: सोफी डिवाइन (कप्तान), सुजी बेट्स, नताली डोड, डिएना डॉटी, लॉरेन डाउन, मैडी ग्रीन, होली हडलस्टन, हेले जेन्सेन, अमेलिया केर, जेस केर, रोजमेरी मेयर, केटी मार्टिन, कैटी पर्किंस, हन्ना रोवे, एमी सैटरथवेट, लीए ताहूहु, जैस वाटकिन। 

Advertisement

Advertisement