समय था 8 जून 2018 का न्यूजीलैंड की महिला टीम आयरलैंड के दौरे पर गई थी। न्यूजीलैंड की महिला टीम उस वक्त व्हाइट फर्न्स के नाम से मशहूर थी। इस मैच का जिक्र करना बेहद जरूरी है क्योंकि इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ था जो पुरुष क्रिकेट में भी आजतक नहीं हुआ। क्रिकेट समय के साथ बदलता रहा है। एक वक्त ऐसा था जब 300 से ज्यादा का स्कोर चेज करना तकरीबन नामुमकिन होता था।
लेकिन, अब क्रिकेट पूरी तरह से बदल चुका है अब लगभग हर मैच में ही बड़े आसानी से 300 से ज्यादा का स्कोर बनाता भी है और चेज भी होता है। आलम ये है कि अब वनडे क्रिकेट में 400 का स्कोर भी सेफ नहीं है। इन बातों का जिक्र हम आपको 8 जून 2018 को न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच खेले गए मुकाबले को याद कराने के लिए कर रहे हैं।
दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने बुरी तरह से आयरलैंड टीम को कूट दिया था। न्यूजीलैंड की कप्तान सूजी बेट्स ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इसके बाद जो हुआ वो इतिहास में दर्ज है।

