Advertisement

WTC Final: न्यूजीलैंड की बेहतरीन गेंदबाजी ने भारतीय सलामी जोड़ी को पवेलियन लौटाया, टीम ने लंच तक बनाए 69/2

भारत ने यहां द रोज बाउल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में लंच तक दो विकेट पर 69 रन बना लिए हैं। लंच के समय कप्तान विराट

Advertisement
Cricket Image for New Zealands Best Bowling Returned The Indian Opening Pair To The Pavilion In Wtc
Cricket Image for New Zealands Best Bowling Returned The Indian Opening Pair To The Pavilion In Wtc (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Jun 19, 2021 • 05:18 PM

भारत ने यहां द रोज बाउल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में लंच तक दो विकेट पर 69 रन बना लिए हैं।

IANS News
By IANS News
June 19, 2021 • 05:18 PM

लंच के समय कप्तान विराट कोहली 12 गेंदों पर एक चौके की मदद से छह रन बनाकर नाबाद हैं जबकि चेतेश्वर पुजारा को अभी अपना खाता खोलना बाकी है, जिन्होंने अब तक 24 गेंदों का सामना किया है। न्यूजीलैंड की ओर से काइल जेमिसन और नील वैगनर ने अब तक एक-एक सफलता हासिल की है।

Trending

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा (34) और शुभमन गिल (28) ने पहले विकेट के लिए 121 गेंदों पर 62 रनों की साझेदारी करके टीम को अच्छी शुरूआत दी।

लेकिन तभी रोहित जेमिसन की गेंद पर टिम साउदी को कैच थमा बैठे। रोहित ने 68 गेंदों पर छह चौके लगाए। उनके बाद गिल भी आउट हुए, जिन्हें वैगनर ने विकेटकीपर बीजे वाटिलंग के हाथों कैच कराया। गिल ने 64 गेंदों पर तीन चौके जड़े।

बारिश के कारण मैच के पहले दिन शुक्रवार को टॉस नहीं हो पाया था। बारिश के कारण पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया और टॉस हुए बिना ही स्टंप्स की घोषण कर दी गई थी।

Advertisement

Advertisement