Advertisement

भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर न्यूजीलैंड की तैयारी शुरू, 20 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है टीम

न्यूजीलैंड इस साल भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप में 20 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है। इसमें कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अब तक पदार्पण भी नहीं किया है। कोच गैरी स्टीड ने इसकी जानकारी दी है।

Advertisement
Cricket Image for भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर न्यूजीलैंड की तैयारी शुरू, 20 खिलाड़ियो
Cricket Image for भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर न्यूजीलैंड की तैयारी शुरू, 20 खिलाड़ियो (New Zealand Cricket Team (Image Source: Twitter))
IANS News
By IANS News
Feb 20, 2021 • 03:28 PM

न्यूजीलैंड इस साल भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप में 20 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है। इसमें कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अब तक पदार्पण भी नहीं किया है। कोच गैरी स्टीड ने इसकी जानकारी दी है। अन्य टीमें आमतौर पर 15 खिलाड़ियों के साथ विश्व कप जैसे टूर्नामेंटों में भाग लेती है।

IANS News
By IANS News
February 20, 2021 • 03:28 PM

स्टोव ने स्टफ डॉट को डॉट एनजेड से कहा, "इस समय कोविड जिस तरह से और जिस तरह से दुनिया इतनी तेजी से बदल रही है, मुझे उम्मीद है कि टीम में अधिकतम 20 खिलाड़ी हो सकते हैं। मुझे लगता है कि यह उम्मीद करना यथार्थवादी है कि विश्व कप के लिए उन खिलाड़ियों का चयन किया जा सकता है, जो न्यूजीलैंड (टी 20) में नहीं खेले होंगे।"

Trending

न्यूजीलैंड को अब सोमवार से आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है।

स्टीड ने कहा, "पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली दो सीरीज में ये टीमें हमसे अधिक रैंक की थी और हमने उनके खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। हमने कुछ अच्छे क्रिकेट खेले हैं।"

Advertisement

Advertisement