न्यूजीलैंड की इस धाकड़ खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
नई दिल्ली, 24 जून| न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट खिलाड़ी रचेल प्रीस्ट ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इसी के साथ इस विकेटकीपर के 13 साल के करियर का अंत हो गया। प्रीस्ट को इस महीने जारी की गई
नई दिल्ली, 24 जून| न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट खिलाड़ी रचेल प्रीस्ट ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इसी के साथ इस विकेटकीपर के 13 साल के करियर का अंत हो गया। प्रीस्ट को इस महीने जारी की गई अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं किया गया था।
35 साल की इस खिलाड़ी ने अब क्रिकेट तस्मानिया से करार किया है और अब वह आस्ट्रेलिया की महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग में खेलेंगी।
Trending
प्रीस्ट ने किवी टीम के लिए 87 वनडे और 75 टी-20 मैच खेले हैं।
क्रिकेट तस्मानिया ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, "क्रिकेट तस्मानिया इस बात को बताते हुए बेहद खुश है कि हमने रचेल प्रीस्ट के साथ 2020/21 सीजन के लिए करार किया है। प्रीस्ट ने पहले न्यूजीलैंड के साथ करार किया था लेकिन आनेवाले सीजन के लिए कीवी टीम से अनुबंध न मिलने के कारण अब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।"
प्रीस्ट के हवाले से तस्मानिया की वेबसाइट लिखा है, "न्यूजीलैंड के साथ 13 साल तक खेलने के बाद, मैंने काफी सोच समझकर संन्यास का फैसला लिया। मैं जिस उम्र में हूं, उसमें मेरे पास अच्छा खासा क्रिकेट बचा है। अनुभव होना बड़ी बात है, लेकिन टीम में सकारात्मक सोच लाना भी बड़ी बात है।"