IND vs NZ: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ न्यूजीलैंड का ये खिलाड़ी. 299 विकेट लेने वाले गेंदबाज की हुए एंट्री
India vs New Zealand 1st Test: भारत के खिलाफ 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज बेन सियर्स (Ben Sears) घुटने की चोट के
India vs New Zealand 1st Test: भारत के खिलाफ 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज बेन सियर्स (Ben Sears) घुटने की चोट के काऱण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में ट्रेनिंग के दौरान सियर्स ने बाएं घुटने में दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड में उनका स्कैन भी हुआ था। जिसके चलते वह वह भारत के लिए तय समय पर रवाना नहीं हुए। अब मेडिकल परामर्श के बाद उनके भारत के खिलाफ सीरीज में ना खेलने का फैसला हुआ है।
Trending
सियर्स ने न्यूजीलैंड के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है, जिसमें पांच विकेट लिए हैं।
सियर्स की जगह सीरीज में अनकैप्ड गेंदबाज जैकब डफी कौ मौका मिला है। जो मंगलवार शाम को भारत के लिए रवाना होंगे। डफी ने न्यूजीलैंड के लिए छह वनडे और 14 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल हैं। उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 299 विकेट दर्ज हैं।
बता दें कि न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन भी चोट के चलते सीरीज का पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।
Just in: BLACKCAPS pace-bowler Ben Sears has been ruled out of the upcoming Test series against India due to a knee injury. Uncapped Otago Volts bowler Jacob Duffy has been called into the side as Sears’ replacement and will depart to India tomorrow morning #IndiavsNZ
— Gaurav Gupta (@toi_gauravG) October 15, 2024
तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम
Also Read: Funding To Save Test Cricket
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चापमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ'रूर्के, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, जैकब डफी, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन और विल यंग।