लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने सोमवार (24 मार्च) को विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया।
टॉप स्कोरर रहे पूर ने 30 गेंदों में 250 की स्ट्राईक रेट से 75 रन की तूफानी खेली, जिसमें छह चौके और सात छक्के जड़े। इस अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने पहला छक्का जड़कर इतिहास रच दिया।
पूरन ने टी-20 क्रिकेट में अपने 600 छक्के पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वह दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं। पूरन के अब तक 385 मैच की 359 पारियों में 606 छक्के हो गए हैं। टी-20 क्रिकेट में उनसे पहले यह कारनामा क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड औऱ आंद्रे रसेल ने ही किया था।
600 T20 SIXES FOR POORAN!
— All Cricket Records (@Cric_records45) March 24, 2025
Nicholas Pooran becomes the 4th player to smash 600 T20 sixes—all four are from the West Indies.
1,056 – Chris Gayle (455 innings)
908 – Kieron Pollard (617 innings)
733 – Andre Russell (466 innings)
602* – Nicholas Pooran (359 innings)… pic.twitter.com/XMyb8GcBs9