निकोलस पूरन ने मोहम्मद रिजवान का ऑलटाइम T20 रिकॉर्ड किया ध्वस्त, इस मामलें में बन गए नंबर 1
निकोलस पूरन ने टी20 क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में मोहम्मद रिजवान को पछाड़ दिया है।
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने टी20 में इतिहास रच दिया। वो अब टी20 क्रिकेट में एक साल में मोहम्मद रिजवान को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है। पूरन ने यह कारनामा कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ किया।
पूरन ने जैसे ही CPL 2024 के मैच नंबर 28 में 15 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाये। इसी के साथ वो एक साल में टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पछाड़ दिया। पूरन ने 2024 में अभी तक 66 टी20 मैच खेले है और 160.85 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2059 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 14 अर्धशतक जड़े है। रिजवान की बात करें तो उन्होंने 2021 में कुल 48 टी20 मैच खेले और 132.03 की स्ट्राइक रेट से 2036 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 18 अर्धशतक जड़े है।
Trending
Pooran at the peak!
— Zubair Ghaffary (@ZubairGhaffary) September 28, 2024
Most runs in T20s in a calendar year
2059 - Nicholas Pooran, 2024
2036 - Mohammad Rizwan, 2021
1946 - Alex Hales, 2022
1833 - Jos Buttler, 2023
1817 - Mohammad Rizwan, 2022#CPL2024 #NicholasPooran pic.twitter.com/KGT65d51Yf
बाएं हाथ के बल्लेबाज पूरन इस साल टी20 क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे है। उन्होंने इस साल अलग -अलग टीमों को रिप्रेजेंट किया है जिनमें ट्रिनबागो नाइट राइडर्स, डरबन सुपर जाइंट्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स, एमआई की एमिरेट्स और न्यूयॉर्क टीमों के साथ-साथ नॉर्दर्न सुपर चार्जर्स, रंगपुर राइडर्स और वेस्टइंडीज शामिल हैं।
CPL 2024 के मैच नंबर 28 की बात करें तो ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 175 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से कप्तान कायरन पोलार्ड ने 42(27), कीसी कार्टी ने 32(34), आंद्रे रसेल ने 31(12) और पूरन ने 27(15) रनों का योगदान दिया। बारबाडोस की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट महीश तीक्ष्णा और नवीन उल हक ने हासिल किये।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना पायी और 30 रन से मैच हार गयी। बारबाडोस की तरफ से एलिक अथानाज़े ने 44(33) और डेविड मिलर ने 30(15) रनों की पारियां खेली। नाइट राइडर्स की तरफ से अकील होसेन और क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट अपनी झोली में डालें।