7 चौके 8 छक्के और 87 रन! Nicholas Pooran ने रचा इतिहास, तोड़ दिया वीरेंद्र सहवाग का ये बड़ा रिकॉर्ड
निकोलस पूरन ने KKR के खिलाफ ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 36 बॉल पर नाबाद 87 रनों की तूफानी पारी खेली जिसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं।

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 21वां मुकाबला मंगलवार, 8 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां LSG के विस्फोटक बैटर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने नाबाद 87 रनों की तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। दरअसल, निकोलस पूरन ने आईपीएल में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं जिसके साथ ही उन्होंने वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। KKR के खिलाफ अपनी बैटिंग से तबाही मचाने के बाद अब निकोलस पूरन आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने महज़ 1198 गेंदों का सामना करते हुए ये कारनामा किया है। इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में उन्होंने वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल जैसे दिग्गजों को पछाड़ हैं जिन्होंने 1211 बॉल और 1251 बॉल में आईपीएल टूर्नामेंट में अपने 2000 रन पूरे किए थे।
आपको बता दें कि इस लिस्ट में टॉप पर KKR के स्टार कैरेबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का नाम दर्ज है जिन्होंने आईपीएल में महज़ 1120 गेंदों में अपने 2000 रन पूरे किए हैं। इस लिस्ट में ऋषभ पंत और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। जिन्होंने 1306 और 1309 गेंदों में ये कारनामा किया।
Milestone Unlocked
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
#TATAIPL runs and counting for the power-packed Nicholas Pooran #LSG 170/1 after 15 overs.
Updates https://t.co/3bQPKnwPTU#KKRvLSG | @nicholas_47 pic.twitter.com/kS1j2S6Bg9
आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी
1120 बॉल में 2000 रन - आंद्रे रसेल
1198 बॉल में 2000 रन - निकोलस पूरन
1211 बॉल में 2000 रन - वीरेन्द्र सहवाग
1251 बॉल में 2000 रन - क्रिस गेल
1306 बॉल में 2000 रन - ऋषभ पंत
1309 बॉल में 2000 रन - ग्लेन मैक्सवेल
ये भी जान लीजिए कि निकोलस पूरन ने केकेआर के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 21 बॉल में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था और जिसके बाद उन्होंने LSG की इनिंग के 18वें ओवर में आंद्रे रसेल को एक ओवर में 3 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 24 रन ठोके।
ऐसा रहा मैच का हाल
बात करें अगर इस मुकाबले की तो ईडन गार्डन्स स्टेडियम में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद टीम के टॉप-3 खिलाड़ियों ने मैदान पर तबाही मचा दी। एडेन मार्कराम ने 28 बॉल पर 4 चौके और 2 चक्के ठोकते हुए 47 रनों की पारी खेली, वहीं मिचेल मार्श ने 48 बॉल पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 81 रन बनाए। इसके बाद मैदान पर निकोलस पूरन आए जिन्होंने महज़ 36 बॉल पर 7 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 87 रनों की पारी खेली। इन पारियों के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर 238 रन बनाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
कुल मिलाकर यहां से अब ये मैच जीतने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स को 20 ओवर में 239 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा।