Nicholas Pooran Record: इंटरनेशनल लीग टी20 2025-26 (ILT20 2025-26) का 29वां मुकाबला शनिवार, 27 दिसंबर को एमआई एमिरेट्स और दुबई कैपिटल्स (MI Emirates vs Dubai Capitals) के बीच शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में एमआई एमिरेट्स के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) एक बेहद ही खास रिकॉर्ड बना सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, निकोलस पूरन अबू धाबी के मैदान पर अगर दुबई कैपिटल्स के खिलाफ अपनी पारी के दौरान एक छक्का भी लगाते हैं तो भी वो अपने टी20 करियर में 700 छक्के पूरे कर लेंगे और इसी के साथ ये कारनामा करने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएगा। फिलहाल निकोलस पूरन के नाम 434 टी20 मैचों की 408 पारियों में 699 छक्के दर्ज हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में कुल 10,234 रन बनाए हैं।
जान लें कि टी20 फॉर्मेट में अब तक दुनिया के सिर्फ तीन ही खिलाड़ियों ने 700 या उससे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड बनाया है। इस खास लिस्ट में यूनिवर्स बॉस के नाम से पूरे क्रिकेट वर्ल्ड में मशहूर क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, और आंद्रे रसेल मौजूद हैं। खास बात ये है कि ये तीनों ही खिलाड़ी कैरेबियन हैं और निकोलस पूरन भी एक कैरेबियन ही हैं।