Advertisement
Advertisement
Advertisement

इस विस्फोटक बल्लेबाज़ के लिए 16 करोड़ के खिलाड़ी को बेंच पर बैठा देंगे केएल राहुल, ठोक चुका है 2 IPL सेंचुरी

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स का अगला मुकाबला सनराइडर्स हैदराबाद के साथ होगा।

Advertisement
Cricket Image for इस विस्फोटक बल्लेबाज़ के लिए 16 करोड़ के खिलाड़ी को बेंच पर बैठा देंगे केएल राहुल,
Cricket Image for इस विस्फोटक बल्लेबाज़ के लिए 16 करोड़ के खिलाड़ी को बेंच पर बैठा देंगे केएल राहुल, (KL Rahul )
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 06, 2023 • 05:49 PM

केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं। LSG की टीम ने अब तक टूर्नामेंट में दो मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन में अब तक काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन और मार्क वुड ने जगह बनाई थी, लेकिन अब क्विंटन डी कॉक के उपलब्ध होने के बाद इनमें से किसी एक खिलाड़ी को बेंच गर्म करना पड़ सकता है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 06, 2023 • 05:49 PM

लखनऊ सुपर जायंट्स लाइन टू लाइक रिप्लेसमेंट करना चाहेगी और ऐसे में 16 करोड़ के खिलाड़ी यानी निकोलस पूरन को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। जी हां, अब क्विंटन डी कॉक टीम का हिस्सा बनने के लिए उपलब्ध होंगे जिस वजह से विकेटकीपर बैटर के तौर पर निकोलस पूरन से पहले उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किये जाने की संभावना है।

Trending

बता दें LSG फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन 2023 में कैरेबियाई खिलाड़ी निकोलस पूरन पर 16 करोड़ रुपये खर्चे थे। आईपीएल में अब तक उनके प्रदर्शन की बात करें तो इस सीजन उन्होंने 2 मैचों में 174.35 की स्ट्राइक रेट से कुल 68 रन बनाए हैं। वहीं उनकी तुलना में काइल मेयर्स ने 210 की स्ट्राइक रेट से 126 रन जोड़े हैं।

बात करें अगर मार्कस स्टोइनिस और मार्क वुड की तो स्टोइनिस के बैट से यूं तो सिर्फ 2 मैचों में 33 रन निकले हैं, लेकिन वह बैटिंग के अलावा गेंदबाज़ी करके भी टीम के लिए मैच पलट सकते हैं, मार्क वुड एकलौते विदेशी गेंदबाज हैं जिन्होंने प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई है और वह अब तक टीम के लिए 2 मैचों में कुल 8 विकेट चटका चुके हैं।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

ऐसे में कुल मिलाकर अगर क्विंटन डी कॉक की प्लेइंग इलेवन में वापसी होती है तो ऐसे में निकोलस पूरन के ड्रॉप होने के सबसे ज्यादा चांस नज़र आ रहे हैं। डी कॉक का बल्ला आईपीएल में खूब बोला है। पिछले साल उन्होंने लखनऊ के लिए 15 मैचों में 148.97 की स्ट्राइक रेट से 508 रन ठोके थे। डी कॉक अपने आईपीएल करियर में कुल 2 शतक और 19 अर्धशतक ठोक चुके हैं।

Advertisement

Advertisement