Advertisement

ILT20 Eliminator: निकोलस पूरन ने बल्ले से मचाई तबाही, लेकिन टीम फिर भी हो गई बाहर

इंटरनेशनल लीग टी-20 2025 सीज़न के एलिमिनेटर मुकाबले में एमआई एमिरेट्स के कप्तान निकोलस पूरन ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वो अपनी टीम को जीत ना दिला सके।

Advertisement
ILT20 Eliminator: निकोलस पूरन ने बल्ले से मचाई तबाही, लेकिन टीम फिर भी हो गई बाहर
ILT20 Eliminator: निकोलस पूरन ने बल्ले से मचाई तबाही, लेकिन टीम फिर भी हो गई बाहर (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 07, 2025 • 10:44 AM

इंटरनेशनल लीग टी-20 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में शारजाह वॉरियर्स ने निकोलस पूरन की कप्तानी वाली एमआई एमिरेट्स को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इस मैच को जीतने के लिए शारजाह वॉरियर्स के सामने 147 रनों का आसान सा लक्ष्य था जिसे उन्होंने 4 विकेट खोकर 18.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 07, 2025 • 10:44 AM

एमआई के लिए इस मैच में कप्तान निकोलस पूरन इकलौते बल्लेबाज रहे जिन्होंने लड़ने का जज्बा दिखाया। पूरन ने आउट होने से पहले 22 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के के साथ 42 रन बनाए। इस दौरान पूरन ने बिना समय गंवाए दो चौके और एक छक्का तो एक ही ओवर में लगा दिया था और ऐसा लग रहा था कि वो मैच शारजाह वॉरियर्स से दूर ले जाएंगे।

Trending

विल जैक्स के आउट होने के बाद मध्यक्रम में आए पूरन ने पहली तीन गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाकर विपक्षी टीम के खेमे में हड़कंप मचा दिया था। ये पावरप्ले का आखिरी ओवर था और एश्टन एगर गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर में तीन गेंदें बची हुई थी और पूरन ने पहली ही गेंद पर स्लॉग-स्वीप लगाकर चौका लगा दिया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके बाद एगर ने अपनी लाइन को ऑफ-साइड की ओर शिफ्ट किया तो पूरन ने अगली गेंद पर स्क्वायर के पीछे से एक और चौका लगा दिया। इसके बाद आखिरी गेंद पर पूरन ने अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में एक और स्लॉग-स्वीप लगाया और इस बार शानदार टाइमिंग के चलते उन्हें 6 रन मिल गए। पूरन के अलावा कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिककर बल्लेबाजी नहीं कर पाया और यही कारण रहा कि एलिमिनेटर मैच में एमआई की टीम सिर्फ 147 रन पर रुक गई और अंत में ये मैच हारने का कारण भी रहा।

Advertisement

Advertisement