Nicholas Pooran Slams Fastest Fifty of IPL 2020 (Image Credit: BCCI)
किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में आईपीएल 2020 का सबसे तेज अर्धशतक जमाया है। पूरन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मैच में महज 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया जो इस सीजन में सबसे तेज अर्धशतक (Fastest Fifty of IPL 2020) है।
पूरन ने पंजाब की पारी के नौवें ओवर में चार छक्कों और एक चौके की मदद से 28 रन बना अपना अर्धशतक पूरा किया।
वैसे आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकार्ड केएल राहुल राहुल के नाम हैं जिन्होंने 14 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। 15 गेंदों में यूसुफ पठान और 16 गेंदों में सुरेश रैना ने 50 रन बनाए हैं।