IPL 2021: 11 मैच में बनाए हैं सिर्फ 85 रन, फिर भी पंजाब किंग्स इस खिलाड़ी को दे रही है मौका (Image Source: Twitter)
शारजाह में खेले गए आईपीएल 2021 के 48वें मुकाबले में पंजाब किंगस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही आरसीबी इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। वहीं पंजाब की राह मुश्किल है और उसे दूसरी टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा।
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) इस मुकाबले में भी प्लॉप रहे और 7 गेंदों में सिर्फ 3 रन ही बना पाए। युजवेंद्र चहल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में पूरन अपना विकेट दे बैठे।
बता दें कि जिस गेंद पर पूरन आउट हुए, उससे पहले नॉन स्ट्राइकर छोर पर पर खड़े मयंक अग्रवाल ने उन्हें चहल के खिलाफ कोई खतरा ना उठाने की सलाह दी थी।