'शर्म की बात है कि मैं गलत साबित हुआ, मैंने सोचा था कि इंग्लैंड मैच ड्रॉ कर लेगा'
इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली की टीम की चौतरफा तारीफ की जा रही है। वहीं, इंग्लिश टीम की
इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली की टीम की चौतरफा तारीफ की जा रही है। वहीं, इंग्लिश टीम की हार ने कई पूर्व दिग्गजों की भविष्यवाणी को भी गलत साबित कर दिया है।
इस कड़ी में पहला नाम आता है पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर निक कॉम्पटन का जो अक्सर टीम इंडिया और विराट कोहली के खिलाफ ज़हर उगलते हुए नजर आ रहे थे। हालांकि, विराट की टीम ने अपने प्रदर्शन से ना सिर्फ कॉम्पटन बल्कि उन सभी लोगों को करारा जवाब दिया है जो टीम इंडिया की काबिलियत पर शक कर रहे थे।
Trending
इस टेस्ट मैच के आखिरी दिन से पहले निक कॉम्पटन ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि टीम इंडिया के पास बुमराह के अलावा और कोई भी मैच विनिंग गेंदबाज़ नहीं है और इसीलिए इंग्लैंड की टीम ये मैच ड्रॉ कर लेगी। इंग्लैंड की शर्मनाक हार के बाद कॉम्पटन को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने भी टीम इंडिया का लोहा मान लिया।
उन्होंने अपनी गलती को मानते हुए लिखा, 'शाबाश भारत, शानदार दृढ़ता और रवैय्या। मैं गलत साबित हुआ। शर्म की बात है क्योंकि मुझे लगता था कि इंग्लैंड के पास ड्रॉ हासिल करने का मौका और क्षमता थी।'
Well done India, great perseverance and attitude. I got it wrong. Shame as I think England had a chance and ability to secure draw.
— Nick Compton (@thecompdog) September 6, 2021