CT 2025: भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले में बने गजब रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा (Image Source: Twitter)
India vs New Zealand: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार ( 2 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में दो ऐसे रिकॉर्ड बने, जो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ था।
स्पिनर्स ने 9 विकेट
भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट, कुलदीप यादव ने 2 विकेट, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट हासिल किया। चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार हुआ है जब एक पारी में 9 विकेट स्पिनर गेंदबाजों ने लिया हैं। इससे पहले इस टूर्नामेंट की एक पारी में सबसे ज्य़ादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम थाय़ 2004 चैंपियंस ट्रॉफी में केन्या के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के स्पिनरों ने 8 विकेट लिए थे।