Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: नितिन गडकरी क्यों बोले- 'सचिन तेंदुलकर तुम्हारे हाथ में तो कोई ताकत ही नहीं है'

Nitin Gadkari Speech Video: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बीच नितिन गडकरी द्वारा दिए गए एक बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma September 14, 2021 • 16:04 PM
Cricket Image for Nitin Gadkari Talks About Sachin Tendulkar And Sunil Gavaskar Watch Video
Cricket Image for Nitin Gadkari Talks About Sachin Tendulkar And Sunil Gavaskar Watch Video (Sachin Tendulkar (image source: google))
Advertisement

Nitin Gadkari Speech Video: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बीच नितिन गडकरी द्वारा दिए गए एक बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नितिन गडकरी हंसते मुस्कुराते हुए क्रिकेट और राजनीति की तुलना कर रहे हैं। वहीं वीडियो में नितिन गडकरी को सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर का उदाहरण देकर अपनी बात को कहते हुए भी देखा जा सकता है।  

नितिन गडकरी ने कहा, 'मैं क्रिकेट खेलता था। जब मैं स्कूल में था तब टीचर मुझे बहुत डांटते थे क्योंकि मैं पहली गेंद से ही चौका या छक्का मारने की कोशिश करता था। उस वक्त वेस्टइंडीज की टीम में विव रिचर्डस, लॉयड जैसे प्लेयर थे। क्रिकेट में सुनील गावस्कर भी मेरे मित्र हैं और सचिन तेंदुलकर भी। मुझे लगा जो बाजुओं में ताकत होनी चाहिए वही क्रिकेट होता है।'

Trending


नितिन गडकरी ने आगे कहा, 'मैंने एक बार सचिन तेंदुलकर को कहा सचिन इधर आओ मेरे बाजू में खड़े रहो। सचिन तेंदुलकर कद में काफी छोटा है। मैंने उनसे कहा तुम इतने छक्के मारते हो स्ट्रोक मारते हो तुम्हारे हाथ में तो कोई भी ताकत नहीं है। तब सचिन ने मुझसे कहा नितिन जी क्रिकेट स्किल का गेम है। मैंने जब सुनील गावस्कर को देखा वो सचिन से भी छोटा था।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

गडकरी ने कहा, 'सुनील गावस्कर के समय ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के 6-6 फीट के गेंदबाज होते थे और वो दूर से दौड़कर गेंदबाजी करने आते थे लेकिन सुनील गावस्कर छक्का मारता था। तब मैंने उनसे भी वही सवाल पूछा कि यह आप कैसे करते हो तो उन्होंने भी कहा नितिन यह खेल स्किल का है।'


Cricket Scorecard

Advertisement