VIDEO: नीतीश रेड्डी के पापा ने छुए सुनील गावस्कर के पैर, इंटरनेट पर छाया इमोशनल वीडियो
नीतीश कुमार रेड्डी का परिवार भी मेलबर्न टेस्ट देखने ऑस्ट्रेलिया पहुंचा हुआ है और इस दौरान उनके परिवार ने कई दिग्गजों से भी मुलाकात की जिसमें सुनील गावस्कर का नाम भी शामिल है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी सोशल मीडिया पर तो छाए ही हुए हैं लेकिन इसके साथ ही उनके पिता मुत्याला भी इंटरनेट पर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। अपने बेटे के शतक को करीब से देखने के बाद उन्होंने नीतीश से मुलाकात भी की और इसी दौरान उन्होंने रविवार, 28 दिसंबर को दिग्गज भारतीय बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर से भी मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान मुत्याला के साथ उनकी पत्नी और बेटी भी थीं और दोनों ने गावस्कर के पैर भी छुए। गावस्कर ने नीतीश के माता-पिता से बात की और बातचीत के दौरान वे भी भावुक हो गए। इस इमोशनल वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Trending
भारत के लिए नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे नीतीश ने अपना पहला टेस्ट शतक बनाकर भारतीय टीम को मैच में वापसी का मौका दिया। पिछले महीने पर्थ में भारत के लिए लाल गेंद से पदार्पण करने वाले रेड्डी ने 171वीं गेंद पर 100 रन का आंकड़ा पार किया। उन्होंने ये उपलब्धि हासिल करने के लिए 10 चौके और एक छक्का लगाया।
Nitish Kumar Reddy’s family meet the great Sunil Gavaskar @abcsport #AUSvIND pic.twitter.com/hUBOghxM2e
— Ben Cameron (@BenCameron23) December 29, 2024
Also Read: Funding To Save Test Cricket
जब रेड्डी कुछ देर के लिए 99 पर अटके हुए थे, तो भी उनके पिता को उनके शतक के लिए दुआ करते हुए देखा गया। उनके इमोशनल होने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जब उनके पिता स्टैंड में इमोशनल होकर उनके शतक का जश्न मना रहे थे, तब नीतीश ने घुटने टेके और अपने बल्ले के ऊपर हेलमेट टांगकर, अपने शतक को सेलिब्रेट किया। इस दौरान उन्होंने भगवान का शुक्रिया भी अदा किया। मोहम्मद सिराज भी इस दौरान उनके बगल में थे। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट से बात करते हुए मुत्याला ने कहा कि जब सिराज बल्लेबाजी कर रहे थे, तब वो काफी तनाव में थे। अपने बेटे के शतक के बारे में पूछे जाने पर उनके पिता ने कहा, "पहला शतक। खास पल है।"