भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार, 22 नवंबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के लिए 21 वर्षीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) डेब्यू कर सकते हैं।
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की माने तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में नीतीश कुमार रेड्डी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में चौथे पेसर की भूमिका निभाते नज़र आएंगे। इस टूर पर शार्दुल ठाकुर या हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया है, ऐसे में रेड्डी ही एकलौते पेस-बॉलिंग ऑलराउंडर ऑप्शन हैं।
आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश का ये युवा ऑलराउंडर अपने फर्स्ट क्लास करियर में अब तक 23 मैचों की 39 पारियों में 21.05 की औसत से 779 रन ठोक चुका है। इस दौरान उन्होंने एक सुचेंरी और 2 हाफ सेंचुरी ठोकी हैं। ये भी जान लीजिए फर्स्ट क्लास करियर में NKR के नाम 56 विकेट भी दर्ज है। लिस्ट ए में भी उनके नाम 22 मैचों की 15 इनिंग में 403 रन और 14 विकेट दर्ज हैं। वो आईपीएल में भी अपना दम दिखा चुके हैं और उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना टी20 डेब्यू भी कर लिया है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि उन्हें पर्थ टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में चुना जाता है या नहीं।
NITISH KUMAR REDDY TIME.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 17, 2024
- NKR set to make his Test debut in the 1st Test Vs Australia. (Express Sports). pic.twitter.com/t0yLtDvgZf